
कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों के बीच हरदासबीघा पंचायत में मुखिया की ओर से घर पहुंच रही राहत सामग्री |
खुसरूपुर से कन्हैया पांडेय की रिपोर्ट |
खुसरूपुर/ संवाददाता | बताया जाता है कि क्षेत्र में नोबेल कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर सारा मानव समाज दहशत में है | इसी बीच संकट की घड़ी में गरीबों और असहाय लोगों के बीच खुसरूपुर प्रखंड के हरदास बीघा पंचायत के मुखिया ने बताया कि लॉकडॉन के कारण झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है | कई परिवारों के सामने रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है |मुसीबत की इस घड़ी में समाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए ऐसे लोगों के लिए सूखा राशन का प्रबंध करने के लिए मैं आगे आया हूं और गरीबों के बीच हरदासबीघा पंचायत की मुखिया वंदना कुमारी के प्रतिनिधि पप्पू गोप के द्वारा घर घर राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।मुखिया ने अपने पंचायत के लोगों के लिए अपनी ओर से आंटा चावल नमक आलू सरसों तेल सहित मास्क साबुन ग्लब्स आदि की व्यवस्था की है।रविवार को वार्ड वार वितरण शुरू किया गया।वितरण में वार्ड सदस्य सरपंच प्रतिनिधि सहित सामाजिक कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।