राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नैकी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

आज 26 जनवरी 2026 को औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड अंतर्गत नैकी गाँव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नैकी में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्ष, उल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण, मंच उद्घाटन तथा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शिव शंकर प्रसाद सुधाकर द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया।
इसके उपरांत मंच का उद्घाटन गाँव के प्रतिष्ठित विद्वान आचार्य सच्चिदानंद मिश्र, विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शिव शंकर प्रसाद सुधाकर एवं सिहुली पंचायत के पूर्व मुखिया श्री रंजीत कुमार यादव के कर-कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर मंच पर विद्यालय के शिक्षकगण — श्री अरविंद कुमार, श्री विनय प्रसाद, श्री धनपत राय, श्री रमेश्वर कुमार तथा शिक्षिकाएँ — काजल कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रतिमा कुमारी एवं हेमवंती कुमारी उपस्थित रहीं। साथ ही सिहुली पंचायत के पूर्व सरपंच श्री अर्जुन मिश्र, विद्यालय के भूमि दाता श्री चिंतावन यादव, सामाजिक कार्यकर्ता श्री विजय पासवान तथा विद्यालय सचिव भी विशेष रूप से मंचासीन रहे।
कार्यक्रम के दौरान आचार्य सच्चिदानंद मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे संविधान, संस्कृति और नैतिक मूल्यों का उत्सव है। उन्होंने विद्यार्थियों को सत्य, सेवा, अनुशासन और परिश्रम के मार्ग पर चलकर एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का संदेश दिया।
इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शिव शंकर प्रसाद सुधाकर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें लोकतंत्र, समानता, स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता के मूल आदर्शों की याद दिलाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से नियमित अध्ययन, अनुशासन एवं चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।
ध्वजारोहण एवं मंच उद्घाटन के पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। बच्चों ने देशभक्ति गीत, भाषण, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में गाँव के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे, जिससे आयोजन अत्यंत भव्य एवं सफल रहा। संपूर्ण कार्यक्रम शांति, अनुशासन और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। रीमा गीतांजलि गीतांजलि सिंपी संध्या ज्योति चंदन आकाश चांदनी सोनू रॉकी अक्षय अक्षत मोनालिसा सोनू राष्ट्रीय गान सांस्कृतिक आयोजन में भाग लिया
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com