बक्सर में पत्रकारों हेतु पीआईबी द्वारा वीबी–जी राम जी अधिनियम, 2025 विषय पर एकदिवसीय क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन

- जिलाधिकारी श्रीमती साहिला ने किया कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन
पटना/बक्सर, 21 जनवरी 2026 :
पत्र सूचना कार्यालय (PIB), पटना के तत्वावधान में बक्सर जिले के पत्रकारों के लिए आज बक्सर जिला समाहरणालय सभाकक्ष में वीबी–जी राम जी अधिनियम, 2025 विषय पर एकदिवसीय क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन बक्सर की जिलाधिकारी श्रीमती साहिला द्वारा किया गया।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य “विकसित भारत–रोज़गार एवं आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) (वीबी–जी राम जी) 2025” की अवधारणा, उद्देश्यों एवं प्रमुख विशेषताओं से पत्रकारों को अवगत कराना था। इसके साथ ही विकासात्मक रिपोर्टिंग, सामाजिक अभिप्रेरक के रूप में मीडिया की भूमिका, मीडिया के समक्ष उभरती चुनौतियाँ, मीडिया कौशल उन्नयन तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार में मीडिया की भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती साहिला ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए पीआईबी द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं के माध्यम से वीबी–जी राम जी अधिनियम जैसी महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मीडिया के जरिए जन-जन तक पहुँचाई जा सकती है। साथ ही इससे जिला स्तर पर मीडिया और पीआईबी के बीच बेहतर तालमेल भी स्थापित होता है।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्रीमती निहारिका छवि ने अपने संबोधन में वीबी–जी राम जी अधिनियम के सकारात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है और यह योजना मनरेगा में पूर्व में रह गई कमियों को दूर करने में सहायक सिद्ध होगी।
विषय प्रवेश के दौरान पीआईबी, पटना के सहायक निदेशक श्री कुमार सौरभ ने “वार्तालाप” कार्यक्रम की परिकल्पना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य जिला स्तर पर पत्रकारों से सीधा संवाद स्थापित करना तथा भारत सरकार की नई योजनाओं के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करना है, ताकि सही एवं तथ्यपरक जानकारी जनता तक पहुँच सके।
उद्घाटन सत्र के दौरान पीआईबी के मीडिया एग्जीक्यूटिव श्री संदीप कपूर द्वारा पीआईबी एवं वीबी–जी राम जी अधिनियम पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति के माध्यम से उन्होंने प्रतिभागी मीडियाकर्मियों को पीआईबी की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के साथ-साथ वीबी–जी राम जी अधिनियम की प्रमुख विशेषताओं एवं लाभों की तथ्यात्मक जानकारी साझा की।
इस अवसर पर बिहार के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज कुमार सिंह, डॉ. रास बिहारी शर्मा (विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग, महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय, बक्सर), श्री रामेश्वर प्रसाद वर्मा (वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता) ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने इसे मीडिया और सरकार के बीच संवाद को सुदृढ़ करने तथा राष्ट्रीय विकास के लक्ष्यों में मीडिया की सक्रिय सहभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
कार्यशाला में बड़ी संख्या में बक्सर जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया।
समापन सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने कार्यशाला के आयोजन, उसकी उपयोगिता एवं महत्व के संबंध में अपने विचार लिखित फीडबैक के रूप में पीआईबी, पटना को सौंपे। कार्यक्रम का संचालन पीआईबी के सूचना सहायक श्री अभिनव कुमार ने किया। इस अवसर पर पीआईबी के सूचना सहायक श्री उत्पल कांत, श्री शक्ति लोचन ठाकुर, श्री ज्ञान प्रकाश एवं श्री हितेश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com