पटना में 18वें रोजगार मेले का आयोजन, 447 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

पटना।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता के अनुरूप शुक्रवार, 24 जनवरी 2026 को उर्जा ऑडिटोरियम, शास्त्री नगर, पटना में रोजगार मेला (18th Tranche) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय सुरक्षा बलों सहित विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने हेतु कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।.jpeg)
.jpeg)
यह रोजगार मेला प्रधानमंत्री के उस दृष्टिकोण को धरातल पर उतारने की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके अंतर्गत अब तक देशभर में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र युवाओं को सौंपे जा चुके हैं। पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत सरकार के 11 विभिन्न विभागों के कुल 447 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

देशभर में पटना सहित 45 स्थानों पर एक साथ आयोजित इस रोजगार मेले का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर देश के युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2026 भारत के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी के बाद का यह समय चयनित अभ्यर्थियों के जीवन में भी नए वसंत के आगमन का संकेत देता है।.jpeg)
.jpeg)
प्रधानमंत्री ने नियुक्ति पत्रों को केवल औपचारिक दस्तावेज नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की यात्रा का संकल्प पत्र बताते हुए कहा कि ये पत्र युवाओं के आत्मविश्वास को मजबूत करने के साथ-साथ देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं को कौशल से जोड़ना तथा उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से सरकारी भर्तियों को मिशन मोड में पूरा करने के लिए रोजगार मेले की शुरुआत की गई है, ताकि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, समयबद्ध और व्यापक बन सके।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी उल्लेख किया कि सरकार द्वारा किए जा रहे वैश्विक व्यापार समझौते भारत की युवा शक्ति को देश और विदेश में नए अवसरों से जोड़ रहे हैं। साथ ही आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर में हो रहे बड़े पैमाने पर निवेश से निर्माण सहित अनेक क्षेत्रों में रोजगार के नए द्वार खुल रहे हैं।
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने “नागरिक देवो भव:” के मंत्र के साथ सभी चयनित अभ्यर्थियों से पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को दोहराते हुए सभी से इस राष्ट्रीय लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की।
.jpeg)

कार्यक्रम में माननीय मंत्री के अलावा श्री निशीत कुमार उज्ज्वल (भा.पु.से.), महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमान्त पटना; श्री रुडोल्फ अल्वारेस (भा.पु.से.), उप-महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमान्त पटना; श्री के. रंजीत, उप-महानिरीक्षक; श्री एच. जितेन सिंह, उप-महानिरीक्षक सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी एवं अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि यह संपूर्ण कार्यक्रम सशस्त्र सीमा बल, सीमान्त मुख्यालय, पटना की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसने चयनित युवाओं के जीवन में नए अवसरों और आशाओं का संचार किया।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com