गंगा दशहरा पर टाटा कंपनी को STP प्लांट लगाने की मांग, धर्म चंद्र पोद्दार ने उपायुक्त को किया ट्वीट

जमशेदपुर।गंगा दशहरा के पावन अवसर पर वृहस्पतिवार को गंगा महासभा बिहार-झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने स्वर्णरेखा नदी की स्वच्छता और संरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिले के उपायुक्त को ट्वीट कर आग्रह किया है कि टाटा कंपनी को निर्देशित किया जाए कि वह शहर के विभिन्न स्थानों पर गिर रहे नालों पर एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) लगाए, ताकि स्वर्णरेखा नदी के जल को दूषित होने से रोका जा सके।
श्री पोद्दार ने इस विषय में स्थानीय विधायक श्री सरयू राय एवं झारखंड के मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि टाटा कंपनी के कई रासायनिक युक्त गंदे नाले बिना किसी उपचार के सीधे स्वर्णरेखा नदी में गिर रहे हैं, जिससे नदी का जल गंभीर रूप से प्रदूषित हो रहा है। इसका दुष्प्रभाव नदी के किनारे रहने वाले लोगों पर देखने को मिल रहा है, जिन्हें चर्म रोग जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
श्री पोद्दार ने स्पष्ट रूप से कहा कि टाटा कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों (CSR) का समुचित निर्वहन नहीं कर रही है। कंपनी को चाहिए कि वह पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दे और अपने औद्योगिक कचरे के निस्तारण के लिए प्रभावी कदम उठाए।
उनके इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर व्यापक समर्थन मिल रहा है। अनेक समाजसेवियों एवं जागरूक नागरिकों ने इसे रीपोस्ट करते हुए स्वर्णरेखा नदी को बचाने की इस मांग को बल दिया है। प्रमुख रीपोस्ट करने वालों में सुखेन मुखोपाध्याय, श्रवण देबूका, मधु सिन्हा, ओम प्रकाश अग्रवाल, रवि शंकर झा, रमेश अग्रवाल एवं संजय अग्रवाल बंसल जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि स्वर्णरेखा नदी जमशेदपुर एवं आसपास के क्षेत्र के लाखों लोगों की जीवनरेखा है। इसकी स्वच्छता और प्रवाह बनाए रखना न केवल सरकार की जिम्मेदारी है, बल्कि उद्योगों और नागरिकों की भी समान भागीदारी अपेक्षित है। श्री पोद्दार की इस पहल को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक सशक्त जनआंदोलन की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com