सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा अपर सचिव समेत तीन सेवानिवृत्त कर्मियों को ससम्मान दी गई विदाई
पटना, 31 जनवरी 2025:- आज दिनांक-31 जनवरी, 2025 को सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग ने सेवानिवृत्त, अपर सचिव, श्री संजय कृष्ण, सूचना लिपिक, श्री रमेश कुमार गुप्ता तथा कार्यालय परिचारी श्री उमेश प्रसाद को समारोह पूर्वक ससम्मान भावभीनी विदाई दी। ज्ञातव्य है कि कार्यालय परिचारी श्री उमेश प्रसाद वर्ष-2019 से, कार्यालय परिचारी से सूचना लिपिक बने श्री रमेश कुमार गुप्ता वर्ष 1990 से तथा अपर सचिव श्री संजय कृष्ण वर्ष 2017 से सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के अधीन कार्यरत थे।
समारोह के दौरान निदेशक श्री वैभव श्रीवास्तव ने तीनों कर्मियों के भावी जीवन हेतु स्वस्थ एवं खुशहाल रहने की शुभकामनाएँ दी। निदेशक ने श्री संजय कृष्ण की काबिलियत, सौम्यता तथा शारिरिक सौष्ठव की सराहना की।
समारोह के दौरान में पारंपरिक व्यवहार के तहत फ्लावर पाॅट, फूलमाला, शाॅल तथा उपहार भेंट कर तीनों कर्मियों को सम्मानित किया गया। विभाग के सभी कर्मी इस दौरान उपस्थित थे। समारोह का संचालन उप निदेशक डाॅ0 नीना झा ने किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com