जम्होर के पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़

जम्होर के पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़

औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर ।
औरंगाबाद,(दिव्य रश्मि)।सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम्होर में नवरात्रि पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। भक्तिमय माहौल में सराबोर होकर श्रद्धालु भक्त गण माँ दुर्गा की आराधना,पूजा में लीन हो गए हैं।सामयिक साहित्य संवाद के संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि सैकड़ों साल पुरानी प्राचीन देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। इस मंदिर में देवी माता की स्थापित प्रतिमा सुंदर एवं मनोहारी है। इस मंदिर की स्थापना गांव की स्थापना के समय से ही मानी जाती हैं । माँ देवी के दर्शन मात्र से ही हृदय में भक्ति की धारा बहने लगती हैं। 77 साल पुरानी दुर्गा मैदान में होने वाली दुर्गा पूजा इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई जा रही है।वहीं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर भी 50 साल से लगातार होने वाली दुर्गा पूजा भी इस वर्ष भक्ति पूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्राचीन एवं ऐतिहासिक गांव जम्होर सदियों से धार्मिक क्रियाकलापों के लिए जाना जाता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ