Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

‘लव जिहाद : हिन्दू बहू तो चाहिए, पर हिन्दू दामाद नहीं !’ विषय पर ‘ऑनलाइन’ विशेष संवाद !

‘लव जिहाद : हिन्दू बहू तो चाहिए, पर हिन्दू दामाद नहीं !’ विषय पर ‘ऑनलाइन’ विशेष संवाद !


‘लव जिहाद’ के विरोध में देशव्यापी कानून बनाएं !
महंत यति मां चेतनानंद सरस्वती
विगत 1400 वर्षों से हिन्दू युवती और महिलाओं के विरोध में जिहाद चलाया जा रहा है । हिन्दू युवतियों को फुसलाकरफंसाकर ‘लव जिहाद’ के जाल में उलझाया जाता है । उनसे विवाह कर बाद में उनका शोषण किया जाता है । अब इसकी सीमा पार हो गई है । ‘लव जिहाद’ के अंतर्गत निकिता तोमरतनिष्का शर्मा इन युवतियों के हत्या की हाल ही की घटनाओं से जिहादियों के मनोबल में वृद्धि हुई है । हिन्दू युवतियों और महिलाओं के बारे में ‘लव जिहाद’ एक राज्य की समस्या न हो कर राष्ट्रीय समस्या है । इसलिए पूरे देश में ‘लव जिहाद’ विरोधी कानून बनाया जाएंऐसी मांग गाजियाबाद की डासना देवी मंदिर की महंत यति मां चेतनानंद सरस्वती ने की । वे हिन्दू जनजागृति समिति आयोजित ‘लव जिहाद हिन्दू बहू चाहिएपर हिन्दू दामाद नहीं !’ इस विषय पर आयोजित ‘ऑनलाइन’ विशेष संवाद को संबोधित कर रही थी ।

       महंत यति मां चेतनानंद सरस्वती ने आगे कहा कि, ‘विवाह’ और ‘निकाह’ में क्या अंतर हैयह हिन्दू अभिभावकों ने अपने बच्चों को सिखाया ही नहीं । जो हिन्दू युवक मुसलमान युवतियों से विवाह करते हैउनकी हत्या की जाती हैऐसी अनेक घटनाएं सामने आई है । हिंदुओं ने अब बचावात्मक भूमिका छोडकर अपनी युवतियों की रक्षा के लिए प्रयास करना चाहिए ।

       सनातन संस्था की प्रवक्ता कुकृतिका खत्री ने कहा कि विवाह के उपरांत हिन्दू स्त्रियों को ‘अर्धांगिनी’ का पद देते हैं ।  ‘लव जिहाद’ एक षड्यंत्र हैजिससे हिन्दू युवतियों को बचाने की आवश्यकता है । इस विषय में समाज में जागृति करनी चाहिए । अपनी बेटीयों को धर्मशिक्षा देकर उन पर उचित संस्कार करना चाहिए । साधना के कारण हम लुप्त संतुलन पुनप्राप्त कर सकते हैं । यदि हमने हिन्दू धर्म के विषय में हिन्दू युवतियों को नहीं सिखायातो धर्माभिमान हीन हिन्दू युवतियों को कोई भी बहलाकर भगाकर ले जाएगा ।  ‘इस्लाम’ क्या है उसमें महिलाओं के साथ किस प्रकार का वर्तन किया जाता है यह भी हमारी युवितयों को बताने की आवश्यकता है ।

लव जिहाद’ भारत की जनगणना का संतुलन बिगाड रहा है ! - श्रीसमीर चाकू

       हिन्दू युवतियों को फंसाने का ‘लव जिहाद’ सामूहिक षड्यंत्र है । हिन्दू युवक होने का ढोंग कर मुसलमान युवक हिन्दू युवितयों को नियोजित षड्यंत्र में फंसा रहे हैं । हिन्दू युवतियों को मुसलमान युवक से शरियत कानून के अनुसार ‘निकाह’ करना पडता है । इस ‘निकाह’ के उपरांत भी उस महिला को संपत्ति अथवा अन्य अधिकार नहीं मिलतेयह ध्यान रखना चाहिए । हिन्दू युवतियों से ‘निकाह’ कर उनका शोषण कर उनकी हत्या की जाती हैउनसे वेश्या व्यवसाय करवाया जाता हैऐसी अनेक घटनाएं सामने आई है । ‘लव जिहाद’ भारत की जनगणना का संतुलन बिगाड रहा हैऐसा ‘द लीगल हिन्दू’ के सहसंस्थापक और राष्ट्रीय समन्वयक श्रीसमीर चाकू ने कहा ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ