छोड़ देंगे कहना
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
जो खुद-
भटक गया है,
जीवन राह।
वही आज-
दें रहा है,
सबको सलाह।।
जिसको कुछ-
पता नहीं है,
मर्म।
वही सबको-
सीखा रहा है,
आज धर्म।।
मानव हताशा में-
सोच रहा बैठकर,
कैसा है समय।
पापी हो गए हम-
पराजित हो आज,
उसे मिला विजय।।
हे भगवान-
कैसी हो गई,
तेरा संसार।
यहां दानवों का
हो रहा संरक्षण
मानव का नरसंहार।।
कुछ करो प्रभु-
लेकर तुम,
एक नया अवतार।
नहीं तो लोग-
छोड़ देंगे कहना-
तुमको करतार।।
वलिदाद, अरवल (बिहार)दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com