
भारत की नारी
--:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
भारत की नारी
करती रही है-
शेर की सवारी।।
और तथाकथित लोगों ने
प्रचारित कर दिया झूठ-
बहुत शोषित हुई बेचारी।
भारतीय परंपरा में वह
जननी है जाया है माया है
सनातनी लोगों को
उसने सारी कला,कौतुक और
ज्ञान-विज्ञान सिखाया है
दिया है वेद,बोध,विद्या सारी।
अपनी अदम्य शक्ति से
मिटाती रही है बुराई
पर उस दिवांध को
पर ये बातें न देती है सुनाई
नारी नारायण की महाशक्ति है
इस धरा पर अवतारी।
वह क्षमा है कृपा है दया है
क्या कहीं अन्यत्र ऐसा हुआ है?
नहीं न तो फिर ऐसा क्यों-
ये सोचने की बारी है।
वलिदाद,अरवल (बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com