मुझे भुला रहे हैं
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र'अणु'
इल्जाम है कि मुझे भूला रहे है-
जो हर कदम पर रुला रहे हैं।१।
रहने नहीं देते कभी जो चैन से-
सबसे कह रहे उसे सुला रहे हैं।२।
अपनी खबर किसीको नहीं देता,
बहत दिन से उसे बुला रहे हैं।३।
हकीकत तो सिर्फ हम जानते है-
इस वक्त वे क्यों कुलबुला रहे हैं।४।
मन में मैल रख कर जो जिएं-
वही अब हांथ-पांव धूला रहे हैं।५।
मुझे मालूम है उनकी फितरत-
झूठी हवा से सबको फूला रहे हैं।६।
कभी जाकर वहां देख लेना तुम-
कैसे सब्जबाग में झूला रहे हैं।७।
वलिदाद अरवल (बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com