Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बिहटा एयरफोर्स के जवान ने गोली मारकर किया आत्महत्या , कारण स्पष्ट नहीं

बिहटा एयरफोर्स के जवान ने गोली मारकर किया आत्महत्या , कारण स्पष्ट नहीं

हमारे संवाददाता शांतनु सिंह की रिपोर्ट  
बिहटा के एयर फोर्स सबस्टेशन के अंदर एयरमैन ने खुद को  गोली मार क आत्महत्या कर लिया l इस घटना के बाद ऐअरफॉर्स सब स्टेशन मे कोहराम मच गया l इस घटना की कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है l बिहटा पुलिस इस मामले की गहन जाँच मे जुटीं है l
             जानकारी के अनुसार  मृतक जवान की पहचान करम लाल है l वह राजस्थान के झुंझनु जिले के सिंघाणा थाने क्षेत्र के राजपुर जतन गाँव  का रहनेवाला बताया जा रहा  है। मृतक जवान करम लाल  की पोस्टिंग बिहटा ऐअरफॉर्स  में 2018 से थी l  आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वही इस आत्महत्या कड़ी को सुलझाने मे जुटीं बिहटा पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज कर इस मामले की जाँच मे जुटी है l 
              सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक जवान करम लाल सुबह अचानक वह अपनी सर्विस आर्मस् से खुद को गोली मार लिया था जिसके बाद एयर फोर्स के सहकर्मियों ने एवं अधिकारियों ने तत्काल  उसे जख्मी अवस्था ईलाज के लिए पटना एक निजी अस्पताल  में भेज दिया था
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ