Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

5 साल डिग्री कमा कर भी बर्बाद हो गया

5 साल डिग्री कमा कर भी बर्बाद हो गया

विद्या भूषण मिश्र

5 साल डिग्री कमा कर भी बर्बाद हो गया
जनरल कास्ट में जन्म लेना अब अपराध हो गया।
गरीब बाप के एक बेटे को संविधान ने तोड़ दिया
ऊँची जात का ठप्पा लगा आरक्षण ने निचोड़ दिया।
पढ़ाई लिखाई के खर्चे से पिता को कर्जा मार गया
80 प्रतिशत लेकर बेटा 40 प्रतिशत से हार गया।
वोट बैंक के आगे हारा तेज दिमाग बेचारे का
आरक्षण ने गला घोंटा माँ के अकेले सहारे का।
आरक्षण का खेल जो भारत में खेला जाता है
पैर बांध कर घोड़े के अनपढ़ गधे को जिताता है
फेंकी हुई रोटी खाकर देखो एक कुत्ता ऐश में पलता है
हुनर से ज्यादा भारत में कास्ट सर्टिफिकेट चलता है।
खुद को मासूम बताते जनरल के हाथ काट कर
अनपढ़ डॉक्टर इंजीनयर बनते आरक्षण को चाट कर।
भूल गया जिसने हमारे विरुद्ध संविधान बनाया था
पढ़ना लिखना भी उसको जनरल ने ही सिखाया था
हम भी तो गरीब हैं यारों पर सवर्ण पुकारे जाते हैं
सरेआम हराने की हिम्मत नही कोटे से मारे जाते हैं।
इन आस लगायी आँखों से कब लहू उतारा जायेगा
पता नही कितनों का यूँ ही 'कौशल' मारा जायेगा।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ