अनुसूचित जाति की समग्र शैक्षिक उत्थान को केंद्र सरकार कृतसंकल्पित -राजीव पासवान

अनुसूचित जाति की समग्र शैक्षिक उत्थान को केंद्र सरकार कृतसंकल्पित -राजीव पासवान



खुसरूपुर से कन्हैया पांडेय की खास रिपोर्ट I 
खुसरूपुर/ संवाददाता।भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजीव पासवान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएमएस-एससी योजना की केंद्रीय प्रायोजित स्कीम से देश के दलित छात्रों की स्थिति में सकारात्मक बदलाव होगा।सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों के समग्र शैक्षिक उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है।श्री पासवान ने शनिवार को खुसरूपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस विषय को लेकर 59048 करोड़ रुपये निवेश की स्वीकृति प्रदान किया है।इस राशि मे से 35534 करोड़ रुपये केंद्र सरकार खर्च करेगी जबकि शेष राशि का खर्च राज्य सरकारों के माध्यम से किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ये पहला अवसर है जब केंद्र की सरकार ने इतनी बड़ी राशि दलित समुदाय के छात्रों के विकास के लिए प्रदान की है।यह दर्शाता है कि पीएम नरेंद्र मोदी वास्तविक रूप से अनुसूचित वर्ग के लोगों के विकास के लिए चिंतित हैं।प्रदेश महामंत्री ने कहा कि ईस वर्ग के गरीब से गरीब परिवारों के 10वीं कक्षा उतीर्ण छात्रों को अपनी इच्छानुसार उच्चतर शिक्षा पाठ्यक्रमों में नामित करने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने बताया कि केंद्रीय सहायता जो वर्ष2017-20 के दौरान 1100 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष थी,उसे वर्ष 2020-21 से 2025-26 के दौरान पांच गुना से अधिक बढाकर लगभग 6000 हजार करोड़ प्रतिवर्ष किया गया है।देश की राज्य सरकारें एससी छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए इस कार्यनीति को कार्यान्वित करने में महत्वपूर्ण भागीदार होंगे।संवाददाता सम्मेलन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के बाढ़ जिलाध्यक्ष मदन पासवान,जिला उपाध्यक्ष रामरतन पासवान व संजय पासवान मौजूद थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ