घाेटाले में फंसे जिप के पूर्व नाजिर मामले में अब डीडीसी देंगे मंतव्य

सृजन घाेटाले में फंसे जिला परिषद के पूर्व नाजिर राकेश कुमार पर विभागीय कार्यवाही चल रही है। इसकी सुनवाई जांच पदाधिकारी सह जिला लाेक शिकायत निवारण पदाधिकारी कर रहे हैं। लेकिन पूर्व नाजिर राकेश ने संचालन पदाधिकारी से तत्काल सुनवाई स्थगित करने का अनुराेध किया है। इसमें कहा है कि जिस तरह से अमरेंद्र यादव और राकेश झा पर सुनवाई स्थगित है, उनके भी मामले काे स्थगित रखें।

कारण कि अभी वह भी जेल में है। इसके लिए डीएम से मंतव्य मांगा था। डीएम ने मंतव्य के लिए डीडीसी काे पत्र भेजा है। चूंकि जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डीडीसी हैं। इसलिए वे इस पर मंतव्य देंगे। इसके बाद आगे की सुनवाई होगी। बता दें कि जिप के पूर्व नाजिर राकेश कुमार पर वित्तीय अनियमितता का मामला है। सृजन घाेटाले में भी संलिप्तता मिली थी। वे बेउर जेल पटना में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DDC will now give advice on the former Nazir case caught in Ghatale


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/ddc-will-now-give-advice-on-the-former-nazir-case-caught-in-ghatale-128100553.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ