Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अभियान नहीं रुकने देंगे

अभियान नहीं रुकने देंगे (राष्ट्रवादी अभियान गीत)

सर्वस्व त्याग का तेरा समर्पण,भावसुमन करता हूँ अर्पण 
माँ भारती की आरती में आहूत, वीर का करने को दर्शन
भाव भरी अंजलि लेकर,करने आए हैं हम सब तर्पण ।।
बलिदान का अभियान चला तो, अभियान नही रुकने देंगें।
अभियान नहीं रुकने देंगें...ये देश नहीं झुकने देंगे।(टेक)

बारूदी उन्मादी छुपकर,करता रहता निसदिन आघात
पाकी-चीनी दोनों एक है, पीठ पर ही करता है घात ।।
लात के भूत माने न भाई, कितनी भी कर लो तुम बात,
सरहद पर पार करेगा हद जब ,लक्ष्य नहीं चुकने देंगे।
अभियान नहीं रुकने देंगे...ये देश नहीं झुकने देंगे।(टेक)

कबतक अश्क बहाएंगे हम?,कबतक होगी प्रतीक्षा?
कबतक चैनल के पैनल में बैठे, करते रहेंगे समीक्षा?
तरूण रक्त अब खौल रहा है,आतुर देने को परीक्षा।
युवा जोश अब जाग उठा है,मशाल नहीं बुझने देंगें।
अभियान नहीं रुकने देंगें...ये देश नहीं झुकने देंगे।(टेक)

©जयदेव मिश्र (कवि,लेखक,ब्लॉगर)
(पटना,बिहार)

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ