नाबार्ड ने बिहार के लिए 1,43,618 करोड़ की ऋण क्षमता का किया आंकलन
कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने राज्य के फोकस पेपर 2021-22 का किया लोकार्पण
बिहार हमारे देश के सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्यों में से एक है।
हालांकि, राज्य में कृषि क्षेत्र के सम्यक विकास हेतु नाबार्ड द्वारा
राज्य फोकस पेपर में सुझाए गए पहलों पर ध्यान देने और इस क्षेत्र में अधिकाधिक ऋण
प्रवाह करने की आवश्यकता है। बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने
आज पटना में नाबार्ड द्वारा आयोजित राज्य क्रेडिट सेमिनार को संबोधित करते हुए ये
बात कही,
उन्होनें कहा कि एसएलबीसी के नेतृत्व में बैंकों को अपने प्रदर्शन को और बेहतर
बनाने के लिए अधिक प्रयास करना होगा। कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में उपलब्ध
पूर्ण ऋण क्षमता का दोहन करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा।
राज्य
क्रेडिट सेमिनार का उद्घाटन करने के बाद कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिहं ने
नाबार्ड द्वारा तैयार “’राज्य के फोकस पेपर 2021-22’ का
लोकार्पण किया। मौके पर देवेश सेहरा, आईएएस, सचिव-वित्त, भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक देवेश लाल तथा नाबार्ड के मुख्य
प्रबंधक डॉ सुनील कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
सेमिनार के दौरान नाबार्ड के
मुख्य महाप्रबंधक डॉ सुनील कुमार ने राज्य फोकस पेपर की चर्चा करते हुए कहा कि
इसमें राज्य के सभी 38 जिलों के लिए मूल्यांकन किए गए ऋण
प्रवाह को संकलित किया गया है। 2021-22 के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र के
अंतर्गत कुल 1,43,618 करोड़
रुपए के ऋण प्रवाह का अनुमान है। उन्होने कहा कि संभावित अनुमान आत्म निर्भर भारत
अभियान के उद्देश्य और इसके तहत घोषित उपायों / योजनाओं के पैकेज, 2022 तक
किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य और सतत कृषि तथा ग्रामीण विकास की नीतियों को
ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस वर्ष के राज्य फोकस पेपर का थीम विषय
"किसान की आय बढ़ाने के लिए कृषि उपज का संग्रह" है। उन्होने आगे
जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए कृषि क्षेत्र के लिए 88,141 करोड़
ऋण क्षमता का अनुमान लगाया गया है, जिसमें से अल्पकालिक और दीर्घकालिक
ऋण के लिए रु 55,414 करोड़ और रु 32,727 करोड़, क्रमशः
कृषि अवधि ऋण के तहत डेयरी (6,666 करोड़ रूपये), जल
संसाधन (3,032 करोड़
रूपये), कृषि
यंत्रीकरण (4,213 करोड़ रूपए), भंडारण की सुविधा (4,489 करोड़
रूपए) और कृषि तथा खाद्य प्रसंस्करण (4,763 करोड़ रूपये) के तहत महत्वपूर्ण
हैं। एमएसएमई के तहत ऋण क्षमता का आकलन 26,218 करोड़ रुपये किया गया है।
नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने यह साझा किया कि दिनांक 31.
मार्च 2020 की
स्थिति के अनुसार 41% CD ratio के
साथ बिहार राज्य न्यूनतम CD Ratio वाले
राज्य में वर्गीकृत है एवं राज्य में 38 में
से 28 जिलों
को क्रेडिट डिफिशिएंट जिलों के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जहां
प्रति व्यक्ति ऋण उपलब्धता रुपये 6000/- से
कम है। ऐसे में उन्होने बैंकों से आग्रह किया कि वे राज्य फोकस पेपर में कृषि और
संबद्ध क्षेत्र के साथ-साथ एमएसएमई और अन्य प्राथमिकता क्षेत्रों में सुझाए गए
लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कटिबद्ध रहें। उन्होने यह साझा किया कि इन लक्ष्यों
की प्राप्ति हेतु राज्य सरकार के विभिन्न विभागों
मौके पर वित्त विभाग के सचिव, देवेश सेहरा ने
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जोर दिया कि कृषि के तहत प्रत्येक उप-क्षेत्रों
के लिए विशिष्ट योजना के माध्यम से ऋण गहनता की आवश्यकता है। राज्य में आर्थिक
विकास और रोजगार सृजन की दिशा में ऋण की महत्वपूर्ण भूमिका है।
भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक देवेश
लाल ने
भी सेमिनार को संबोधित करते हुए राज्य में ऋण प्रवाह बढ़ाने की आवश्यकता पर बल
देने की बात कही। उन्होनें कहा कि ऋण का प्रवाह जितना बढ़ेगा राज्य का विकास दर उतना ही बढ़ेगा।
सेमिनार के दौरान विभिन्न बैंक शाखाओं एवं किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को उनके बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। सेमिनार में सरकारी विभागों एवं बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों और नियंत्रण प्रमुखों ने भाग लिया।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com