Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

राशि के अभाव में रुका पंचायत भवन का निर्माण, डीएम ने शिलान्यास के समय कहा था-नहीं होगी पैसे की कमी

धूसर टीकापट्टी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण का शिलान्यास पूर्णिया जिलाधिकारी राहुल कुमार ने 18 अगस्त को किया था। उस समय डीएम राहुल कुमार ने मुखिया शांति देवी से कहा था कि तीन महीने के अंदर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करें।

राशि की कमी नहीं होगी, लेकिन जब बुधवार को सीनियर डिप्टी कलक्टर अनुपम पंचायत सरकार भवन निर्माण की जांच करने पहुंचे तो चौंकाने वाली बात सामने आई। राशि के अभाव में पिछले एक महीने से भवन निर्माण कार्य बंद है। छत का निर्माण बचा है।

पंचायत सचिव धनंजय ठाकुर और मुखिया शांति देवी ने सीनियर डिप्टी कलक्टर अनुपम को बताया कि कार्य की मापी राशि 20 लाख 85 हजार 184 रुपए की है, जबकि अब तक विभाग से कार्यकारी एजेंसी को मात्र 5.69 लाख रुपए ही मिले हैं। इसमें से 5 लाख 50 हजार रुपए अभी तक खर्च हुए हैं। राशि के अभाव में एक माह से कार्य अवरुद्ध है। मुखिया शांति देवी ने बताया कि यदि पैसा रहता तो समय पर काम होता।

तकनीकी टीम से जांच कर मांगी रिपोर्ट
सीनियर डिप्टी कलक्टर अनुपम ने अपने साथ मौजूद तकनीकी टीम से भवन निर्माण का बारीकी से जांच करवा कर उससे लिखित में रिपोर्ट ली। अनुपम ने मुखिया शांति देवी को आश्वस्त किया कि राशि के लिए जांच रिपोर्ट में अनुशंसा कर दी जाएगी। सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण है। तकनीकी जांच में कोई कमी नहीं पाई गई है।

भवन निर्माण कार्य में फंड की कोई समस्या नहीं
^भवन निर्माण कार्य में फंड की कोई समस्या नहीं है। एक किश्त में 20 प्रतिशत राशि जारी करने का प्रावधान है। अगर निर्माण कार्य ज्यादा हुआ है तो मापी के हिसाब से फंड जारी कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन निर्माण कार्य की निगरानी कर रहा है। - राहुल कुमार, जिलाधिकारी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Construction of panchayat building halted due to lack of funds, DM said at the time of laying the foundation - there will be no shortage of money


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/purnia/news/construction-of-panchayat-building-halted-due-to-lack-of-funds-dm-said-at-the-time-of-laying-the-foundation-there-will-be-no-shortage-of-money-127974226.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ