
धूसर टीकापट्टी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण का शिलान्यास पूर्णिया जिलाधिकारी राहुल कुमार ने 18 अगस्त को किया था। उस समय डीएम राहुल कुमार ने मुखिया शांति देवी से कहा था कि तीन महीने के अंदर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करें।
राशि की कमी नहीं होगी, लेकिन जब बुधवार को सीनियर डिप्टी कलक्टर अनुपम पंचायत सरकार भवन निर्माण की जांच करने पहुंचे तो चौंकाने वाली बात सामने आई। राशि के अभाव में पिछले एक महीने से भवन निर्माण कार्य बंद है। छत का निर्माण बचा है।
पंचायत सचिव धनंजय ठाकुर और मुखिया शांति देवी ने सीनियर डिप्टी कलक्टर अनुपम को बताया कि कार्य की मापी राशि 20 लाख 85 हजार 184 रुपए की है, जबकि अब तक विभाग से कार्यकारी एजेंसी को मात्र 5.69 लाख रुपए ही मिले हैं। इसमें से 5 लाख 50 हजार रुपए अभी तक खर्च हुए हैं। राशि के अभाव में एक माह से कार्य अवरुद्ध है। मुखिया शांति देवी ने बताया कि यदि पैसा रहता तो समय पर काम होता।
तकनीकी टीम से जांच कर मांगी रिपोर्ट
सीनियर डिप्टी कलक्टर अनुपम ने अपने साथ मौजूद तकनीकी टीम से भवन निर्माण का बारीकी से जांच करवा कर उससे लिखित में रिपोर्ट ली। अनुपम ने मुखिया शांति देवी को आश्वस्त किया कि राशि के लिए जांच रिपोर्ट में अनुशंसा कर दी जाएगी। सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण है। तकनीकी जांच में कोई कमी नहीं पाई गई है।
भवन निर्माण कार्य में फंड की कोई समस्या नहीं
^भवन निर्माण कार्य में फंड की कोई समस्या नहीं है। एक किश्त में 20 प्रतिशत राशि जारी करने का प्रावधान है। अगर निर्माण कार्य ज्यादा हुआ है तो मापी के हिसाब से फंड जारी कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन निर्माण कार्य की निगरानी कर रहा है। - राहुल कुमार, जिलाधिकारी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/purnia/news/construction-of-panchayat-building-halted-due-to-lack-of-funds-dm-said-at-the-time-of-laying-the-foundation-there-will-be-no-shortage-of-money-127974226.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com