Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सड़क हादसे में कार चालक की आंख फूटी उधर, सात क्विंटल मछली को लोगों ने लूटा

बुधवार को जिले में दो अलग-अलग प्रखंड में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगाें के द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया, जहां इलाज के दौरान युवक की स्थिति को गंभीर देख पटना रेफर कर दिया गया।

जबकि दूसरी घटना जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग एनएच 333ए के चौडीहा गांव के पास की है। बोलेरो पिकअप वैन बंगाल से मछली लेकर पटना जा रहा था। तभी देर रात उक्त वाहन का चक्का चौडीहा के पास खुल गया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में चालक को चाेट आई।

दुर्घटना के बाद रात भर चालक वाहन के पास पड़ा रहा और ग्रामीण मछलियों को लूटते रहे।

एक पिकअप वाहन पर सात क्विंटल मछली लोडकर चालक पश्चिम बंगाल से मछली को लेकर पटना जा रहे थे। तभी रास्ते में जमुइ-सिकंदरा मुख्य मार्ग एनएच 333ए पर चौड़ीहा के समीप पिकअप वाहन का चक्का अचानक खुल गया और पिकअप असंतुलित होकर पुलिया के नीचे जा गिरा।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे और वाहन में लदा 7 क्विंटल मछली लूट लिया। इस दुर्घटना में पिकअप चालक को भी हल्की चोट आई। वाहन चालक बंगाल निवासी जयदेव ने बताया कि वे पिकअप पर सात क्विंटल मछली लेकर पटना जा रहे थे, मछली का कीमत लगभग 1 लाख से अधिक था। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग वाहन में लदे मछलियों को लूट ले गए।

महुली मोड़ पर एचपी गैस लदे ट्रक में टकराई स्विफ्ट डिजायर कार, चालक की हालत गंभीर

गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के महुली मोड़ के निकट गिद्धौर बाजार की ओर से जमुई जा रहे गैस सिलेंडर लदे एक ट्रक वाहन नम्बर जेएच 10 एम 4621 विपरीत दिशा में जमुई की ओर से झाझा की ओर जा रही एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार जेएच 09 एआर 1744 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

इस घटना में स्विफ्ट वाहन के परखच्चे उड़ गए। जबकि ट्रक भी असंतुलित होकर सड़क किनारे रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार पर सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र का सोहजाना निवासी राजेश कुमार सिन्हा बताया जाता है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और फिर उसे आनन-फानन में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस से गंभीर अवस्था में इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि उसकी एक आंख इस दुर्घटना में फूट गई है और उसकी स्थिति भी गंभीर है। घटना की सूचना के बाद गिद्धौर थाना के सहायक अवर निरीक्षक नित्यानंद सिंह वाहन को अपने कब्जे में ले मामले की छानबीन में जुट गए।

एनएच 333 पर अनियंत्रित कार सड़क किनारे पलटी, बाल -बाल बचे लोग
एनएच 333चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर सगदनीडीह के समीप बुधवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

कार सड़क किनारे पलट जाने की जोर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मदद को आए तथा कार में सवार व्यक्ति को बाहर निकाला। इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कार पर सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई। कार पर सवार शंभु सिंह ने बताया कि कार पर तीन व्यक्ति सवार होकर देवघर से चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव जा रहा था। इसी दौरान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सगदनीडीह पास पहुंचते ही यह घटना घटी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/jamui/news/car-drivers-eye-caught-in-road-accident-people-looted-seven-quintal-fish-127974236.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ