Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दीघा हाट के पास झाेपड़ियों, फल और फर्नीचर की दुकानों में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख

दीघा हाट के पास त्रिलाेकी सिंह और निहाेरा यादव मार्केट के पीछे बने अनाज एवं फल दुकान के गाेदाम से लेकर कई झाेपड़ियाें में मंगलवार की शाम आग लग गई। आग कैसे लगी, इसे लेकर खुलासा नहीं हाे सका है। यह माना जा रहा है कि शाॅर्ट सर्किट या सिगरेट या बीड़ी की चिंगारी से आग लगी हाे। इस अगलगी में देखते ही देखते करीब 10 गाेदाम के साथ फल दुकानदाराें, फर्नीचर की दुकान भी चपेट में आ गई।

पास में लगी आधा दर्जन बाइक व स्कूटी काे भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग चपेट में आए दर्जनभर झाेपड़ियाें में रखे एक-दाे छाेटे सिलेंडर भी ब्लास्ट हाेने की बात सामने आई है। हालांकि, पुलिस सिलेंडर फटने की बात से इनकार कर रही है। सूचना मिलने के बाद दीघा, दानापुर और लोदीपुर फायर स्टेशन से छह दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। करीब दाे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जिन लाेगाें का नुकसान हुआ, उनमें फुल दुकानदार लालबाबू चाैधरी, शिवा कुमार, सुनील चाैधरी, साेनी देवी के अलावा शृंगार दुकानदार चंदन व फर्नीचर दुकानदार प्रभु मिस्त्री की दुकान है। इन सभी के मुताबिक अगलगी में करीब 4.25 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इनके अलावा मनीष कुमार, चंदन सिंह, चेतु कुमार, प्रवीण कुमार, ललन राय, राजकपूर, बबलू कुमार व टिंकू समेत अन्य की दुकान और गाेदाम में भी खासा नुकसान हुआ।

20 मिनट जाम में फंस गया दमकल

जिस वक्त आग लगी, उस वक्त दीघा हाट के पास काफी भीड़ थी। लाेग सब्जी व जरूरत की सामान खरीद रहे थे। सड़क पर वाहनाें की कतार लगी थी। इस वजह से दाे दमकल करीब 20 मिनट तक जाम में फंस गए। किसी तरह दीघा थानेदार मनाेज कुमार सिंह व सुरक्षा कर्मियाें ने किसी तरह दमकल काे निकाला और घटनास्थाल पर पहुंचा दिया। थानेदार ने बताया कि त्रिलाेकी सिंह और निहाेरा यादव के पीछे गाेदाम व झाेपड़ियाें में आग लगी। शार्ट सर्किट या फिर सिगरेट की चिंगारी से आग लगने की बात सामने आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fire in jeep shops, fruit and furniture shops near Digha Haat, burning goods worth lakhs of rupees


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/fire-in-jeep-shops-fruit-and-furniture-shops-near-digha-haat-burning-goods-worth-lakhs-of-rupees-127969943.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ