
राजधानी की हवा एकबार फिर जहरीली हो गई है। वायु प्रदूषण के मामले में गुरुवार काे पटना देश के 113 शहरों में चौथे स्थान पर रहा। कानपुर, लखनऊ और मुजफ्फरनगर का एक्यूआई लेवल गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है। उसके बाद पटना का नंबर है। यहां का एक्यूआई लेवल 370 रहा, जो बहुत खराब माना जाता है।
इससे पहले 26 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच पांच दिन दिल्ली से अधिक पटना का एक्यूआई लेवल रहा। गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई लेवल 342 रहा। मुजफ्फरपुर का एक्यूआई लेवल 310, जबकि गया का 182 है।
तारामंडल के आसपास की स्थिति तो बहुत खराब
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मानक के मुताबिक, 301 से अधिक एक्यूआई लेवल का मतलब हवा में अधिक प्रदूषण है। गुरुवार को शहर के हर क्षेत्र में एक्यूआई लेवल 301 से अधिक रहा। तारामंडल के आसपास की स्थिति ताे बहुत खराब है। शाम 6:05 बजे तारामंडल के पास एक्यूआई लेवल 436 रहा। सबसे कम बीआईटी मेसरा के आसपास का एक्यूआई लेवल 329 रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/poisonous-air-of-the-entire-capital-in-the-fourth-place-in-the-country-in-terms-of-air-pollution-more-than-delhi-127977463.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com