
गठबंधन के घटक दलों में भले ही सीटों को लेकर खींचतान हो पर चुनाव पर टकटकी लगाए सटोरिए उम्मीद में हैं कि राजग और महागठबंधन में कुछ भी अप्रत्याशित नहीं होने जा रहा। फिलवक्त सट्टा बाजार भाजपा, जदयू और राजद कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसी पर टकटकी लगाए है। चूंकि तीनों दलों ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं सो सट्टा बाजार का भाव चढ़-उतर रहा है।
सटोरियों ने पैसा लगाने वालों के लिए ऑन और ऑफलाइन दोनों इंतजाम किया हुआ है। इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों का मानना है कि जब चुनाव परिणाम आएंगे तो जदयू और भाजपा के बीच जीती हुई सीटों में मामूली अंतर होगा। पार्टियों के बीच भले ही सीटों को लेकर सहमति न बनी हो, लेकिन सट्टा बाजार ने गठबंधन के घटकों के बीच सीटें बांट दी हैं।
इसके मुताबिक जदयू 105 से 115, भाजपा 95 से 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। राजद 170 से 190 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा। दोनों गठबंधनों की बची हुई सीटें छोटे घटक दलों को जाएंगी। एक सटोरिए के मुताबिक सट्टा बाजार आम धारणा के उलट चलता है। सब लोग मान रहे थे कि उपेन्द्र कुशवाह राजग में जाएंगे लेकिन उन्होंने बसपा से दोस्ती गांठ ली।
उसके मुताबिक राजद 175-190 सीट लड़ेगी। इस दांव पर 100 रुपए का भाव 25 रुपए चल रहा है। कांग्रेस 60 से अधिक सीट लड़ेगी के दांव पर 100 रुपए का भाव 55 रुपए है। जदयू 105 से 115 सीट का भाव 20 रुपए, भाजपा 105 सीट लड़ेगी का भाव 25 रुपए है। और किसी को लगता है कि भाजपा इससे अधिक सीट पर लड़ेगी तो उसका भाव 45 रुपए है।
लोजपा की 35 सीटों का भाव 30 रुपए है लेकिन लोजपा को 40 सीटों का भाव 60 रुपए है। लोजपा के अलग चुनाव लड़ने की संभावना का भाव 80 रुपए है। आर्थिक अपराध कोषांग की एसपी निताशा गुड़िया ने कहा कि उन्हें चुनाव को लेकर बिहार में सक्रिय हुए सट्टा बाजार के बारे में खबर नहीं है। वैसे, राज्य मुख्यालय ने सभी जिलों को सतर्क कर रखा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bihar-election/news/the-eye-of-the-bookies-on-the-election-the-price-of-each-party-is-also-different-the-price-is-going-up-due-to-not-being-declared-a-candidate-in-all-the-seats-127771690.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com