
यूपी के प्रयाग राज में एक वरीय पुलिस पदाधिकारी के खाते से मोटी रकम की ठगी करने वाले एक साईबर क्राइम बदमाश को सोनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनो से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूपी के प्रयाग राज में कांड संख्या 2/20 में में एक खाते से 10 लाख रुपए विभिन्न बैंकों के खाते में भेजकर ठगी कर लिया गया था। जांच पड़ताल में ठगी करने वाले गिरोह का पता चला। जिसके बाद परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस थाना प्रयागराज परिक्षेत्र ने पुलिस उप महानिरीक्षक मुंगेर क्षेत्र एवं पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशानुसार ठगी करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी करने के लिए सोनो थानाध्यक्ष पंकज पासवान की अगुवाई में एक टीम बनाई। टीम की जांच में आरोपी का पता चलते ही सोनो थानाक्षेत्र के झुंडो गांव में छापेमारी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने आगे बताया कि पकड़े गये युवक की पहचान रूपेश कुमार ग्राम असहना पो झुंडो के रूप में हुई है। पीड़ित का अधिकतर पैसा बैंक आॅफ बड़ौदा झुंडो में स्थानतरंण हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/jhajha/news/sono-police-arrested-a-member-of-cybercrime-gang-127769632.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com