Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में सुरक्षा निर्देशों का अनुपालन करते हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में ईडी ने कहा- बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण से बढ़ेगा हमारा जीआरएम

बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में सुरक्षा निर्देशों का अनुपालन करते हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, सुश्री शुक्ला मिस्‍त्री ने सीआईएसएफ़ के जवानों एवं बरौनी रिफ़ाइनरी के सीमित अधिकारियों की उपस्थिती में राष्ट्र ध्वज़ फहरा कर सलामी दी। पहली बार इस गौरवशाली कार्यक्रम का घर बैठे बरौनियन के लिए डिजिटल प्लैटफ़ार्म के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।

सुश्री मिस्‍त्री ने अपने संबोधन में स्वाधीनता आंदोलन के उन शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके त्याग और बलिदान से हमें आजादी प्राप्त हुई। उन्होने कहा कि , “हमें गर्व है कि हम एक स्वतंत्र और विकासशील देश के नागरिक हैं। हमारा देश हर क्षेत्र में नित नई ऊचाइयों को छू रहा है और नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। शुक्ला मिस्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अब हमें “आत्मनिर्भर भारत” की ओर कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। स्वतंत्रता से आत्मनिर्भता का यह सफर कड़ी मेहनत, लगन, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा से हासिल होगा।”

उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी पड़ोसी देश नेपाल में निर्बाध रूप से ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई। मुख्य परियोजनाओं की प्रगति को साझा करते हुए उन्होने कहा कि, “बरौनी रिफ़ाइनरी विस्तारिकरण परियोजना में चार मुख्य संविदा अवार्ड हो गए है। नई एवीयू यूनिट के लिए सॉइल टेस्टिंग किया जा रहा है। फायर टैंकेज कार्य प्रगति पर है। हवाई ईंधन के उत्पादन हेतु, मेक इन इंडिया पहल के तहत इंडियनऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र द्वारा विकसित स्वदेशी तकनीक पर आधारित इंडजेट परियोजना के बुनियादी ढांचे का कार्य प्रगति पर है।” ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान आर के झा, मुख्‍य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), एके तिवारी, मुख्‍य महाप्रबंधक (तकनीकी), आरके सिंह, डीसी सीआईएसएफ़, संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू एवं मिथिलेश कुमार, सचिव, आफिसर्स असोसिएशन शामिल थे।

ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चे हुए शामिल
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बरौनी रिफ़ाइनरी ने सभी हितधारकों के लिए देशभक्ति और आत्मनिर्भर भारत विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगितायों का आयोजन किया, जिसमें कर्मचारियों के लिए कविता, ई – क्विज तथा विडियो मेकिंग प्रतियोगिता, परिवारजनों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता, सीआईएसएफ़ जवानों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता एवं ठेका श्रमिकों के लिए नारा प्रतोयोगिता का शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बरौनी रिफाइनरी में झंडोत्तोलन के बाद संबोधित करतीं ईडी शुक्ला मिस्त्री।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/begusarai/news/in-the-flag-hoisting-program-complying-with-the-security-instructions-at-barauni-refinery-township-stadium-ed-said-our-grm-will-increase-with-the-expansion-of-barauni-refinery-127622732.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ