Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

फराज फातमी, महेश्वर यादव और प्रेमा चौधरी राजद से निकाले गए, लालू के कहने पर दिखाया गया बाहर का रास्ता

चुनावी साल में राजद ने बड़ी कार्रवाई की है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। गायघाट से विधायक महेश्वर प्रसाद यादव, पातेपुर से प्रेमा चौधरी और केवटी विधायक फराज फातमी को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। तीनों विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहने का आरोप है।

तीनों नेताओं को बाहर करने के पीछे क्या है वजह?

फराज फातमी
फराज फातमी पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे हैं। पिछले साल अशरफ दरभंगा या मधुबनी लोकसभा टिकट की मांग कर रहे थे। टिकट नहीं मिलने की वजह से वे नाराज हो गए और कुछ महीने बाद राजद छोड़ दिया। उनके छोड़ने के बाद से ही यह तय माना जा रहा था कि बेटे फराज भी जल्द राजद छोड़ देंगे। इसी साल 14 जनवरी को जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में भी फराज शामिल हुए थे। तब यह मामला तय माना जा रहा था कि देर-सवेर फराज का राजद छोड़ना तय है। वे पार्टी छोड़ते इससे पहले ही राजद ने उन्हें बाहर कर दिया। पूरी संभावना है कि वे पिता के नक्शे कदम चलते हुए जदयू का दामन थामेंगे।

प्रेमा चौधरी
पातेपुर क्षेत्र से विधायक प्रेमा चौधरी का भी राजद छोड़ना तय माना जा रहा था। इसी साल जनवरी में बने मानव श्रंखला में वह शामिल हुई थी। मानव श्रृंखला में शामिल होने पर राजद ने आपत्ति भी जताई थी। तब उन्होंने कहा था कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए मुझे जो करना पड़े मैं करूंगी। बगावती तेवर से यह साफ हो गया था वह राजद में नहीं रहना चाहती हैं। यह तय माना जा रहा है कि प्रेमा चौधरी भी जल्द जदयू का दामन थाम लेंगी।

महेश्वर यादव
महेश्वर यादव पार्टी के अंदर चल रहे गतिविधियों से काफी नाराज थे। इसको लेकर वह कई बार आवाज उठा चुके थे। यह तय था कि उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। राजद सही वक्त का इंतजार कर रही थी। फराज और प्रेमा चौधरी के साथ महेश्वर यादव के खिलाफ भी पार्टी ने बड़ी कार्रवाई कर दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लालू के चर्चा के बाद तेजस्वी और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तीनों नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-politics-rjd-expels-its-3-mlas-maheshwar-prasad-yadav-prema-chaudhary-and-faraz-fatami-for-6-years-for-anti-party-activities-127620569.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ