Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शहर का ऑक्सीजन लेवल हाेगा बेहतर; तालाब काे रीचार्ज किया जाएगा, ताकि प्राकृतिक तरीके से उसमें पानी स्टाेर रहे

शहर के इकलाैते पार्क जयप्रकाश उद्यान की 10 हेक्टेयर जमीन में वन विभाग की ओर से नगर वन बसाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। करीब एक कराेड़ की लागत से इस बनाया जाएगा। इसमें वहां पहले से लगे पेड़-पाैधे के बेहतर रखरखाव के साथ साैंदर्यीकरण और सूखे तालाबाें काे जिंदा किया जाएगा। तालाब काे रीचार्ज किया जाएगा, ताकि प्राकृतिक तरीके से उसमें पानी स्टाेर रहे। इसके लिए एक साल का प्राेजेक्ट तैयार करने का निर्देश वन विभाग ने डीएफओ काे दिया है। इसके बनने से शहरी क्षेत्र के तापमान में बदलाव आएगा। वहीं वाटर लेवल में भी सुधार आएगा। शहर में ही लाेगाें काे वन का एक लुक देखने काे मिलेगा।

उद्यान के तालाबाें काे प्राकृतिक तरीके से किया जाएगा रिचार्ज
नगर वन बसाने की याेजना काे लेकर कागजी प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद जयप्रकाश उद्यान के तालाबाें काे प्राकृतिक तरीके से रिचार्ज किया जाएगा। इसके अलावा जहां साैंदर्यीकरण की जरूरत हाेगी, वह भी किया जाएगा। -एस सुधाकर, डीएफओ, वन प्रमंडल

जैव विविधताएं बढ़ने से हर तरह के जीव-जंतु भी वहां बसेंगे : अरविंद मिश्रा
पर्यावरणविद अरविंद मिश्रा कहते हैं कि नगर वन बसाने से माॅर्निंग वाकराें काे ऑक्सीजन ज्यादा व फ्रेश मिलेगा। जैव विविधताएं बढ़ने से हर तरह के जीव-जंतु भी वहां बसेंगे। शहर के बीच हाेकर भी लाेगाें काे वहां अाने से वन में हाेने का एहसास हाेगा। जब शहर में जंगल तैयार हाेगा ताे वातावरण वैसे ही प्रदूषण काे ज्यादा से ज्यादा कम कर शुद्ध बना देगा।
वाटर लेवल मेंटेन रहेगा : सजल श्रीवास्तव
वाटर हार्वेस्टिंग एक्सपर्ट सजल श्रीवास्तव ने कहा कि जयप्रकाश उद्यान के तालाब काे प्राकृतिक तरीके से रिचार्ज किया जाएगा ताे निश्चित रुप से शहर का वाटर लेवल मेंटेन हाेने में सहूलियत हाेगी। लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि पानी शहर में ही यहां से जाएगा, क्याेंकि जमीन के अंदर पानी बहुत तेजी से जाता है और वह साै किलाेमीटर दूर तक भी वाटर लेवल काे मेंटेन कर सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oxygen level of the city will be better; The pond will be recharged, so that water is stored in the natural way


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/oxygen-level-of-the-city-will-be-better-the-pond-will-be-recharged-so-that-water-is-stored-in-the-natural-way-127629185.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ