पटना में शनिवार को 274 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18430 हो गई है। इनमें 15179 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 3178 एक्टिव केस हैं। शनिवार काे दानापुर में 15, फुलवारीशरीफ में 11, बाढ़ में 11, मसौढ़ी में 11, मखनिया कुआं में 6, कंकड़बाग में 6, फतुहा में 5, राजेंद्रनगर में 4, बोरिंग रोड में 2 मरीज मिले हैं। पीएमसीएच में 398 सैंपल की जांच में 39 पॉजिटिव मिले।
इनमें 12 स्वास्थ्यकर्मी हैं। आईजीआईएमएस में 1460 सैंपल की जांच में 93 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिनमें संस्थान में तीन भर्ती मरीज भी हैं। एम्स में 20 नए मरीज भर्ती हुए जिनमें पटना के 9 मरीज हैं। पटना के मरीजाें में कंकड़बाग के 3, जयप्रकाश नगर, दीघा घाट, माेकामा, फुलवारी, पटना सिटी, एग्जीबिशन राेड के एक-एक मरीज हैं। पटना के बाहर के मरीजाें में बक्सर, बेगुसराय, आरा, गोपालगंज, राेहतास, समस्तीपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। नाेडल अफसर डाॅ. संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल 245 मरीजाें का इलाज चल रहा है।
5 मरीजों की मौत, 32 डिस्चार्ज
एम्स में 3 काेराेना मरीजाें की माैत हाे गई। मृतकाें में अवतारनगर, कोथिया के मुसाफिर राय, आशियाना नगर की माधुरी दास और बगहा के किरण कुमार राय हैं। साथ ही 13 मरीज ठीक हाेकर घर चले गए। एनएमसीएच में शनिवार को मोतिहारी और बक्सर क दाे कोरोना मरीजों की मौत हो गई। स्वस्थ हुए चार मरीजों को छुट्टी दी गई। पीएमसीएच कोविड अस्पताल से 15 मरीजों को छुट्टी मिली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/274-corona-patients-found-in-patna-12-staff-of-pmch-infected-3178-active-cases-right-now-127643054.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com