Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मायागंज अस्पताल की तीन नर्स, दो हेल्थ वर्कर पॉजिटिव, सुल्तानगंज थाना सील

नाथनगर थाने का ड्राइवर कंप्यूटर ऑपरटर और चौकीदार भी संक्रमित
इस माह के 21 दिनों बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पहली बार कम हुई। जिले में 28 नए मरीज मिले। इससे पहले 6 जुलाई को 25 मरीज मिले थे। नए संक्रमितों में अभी भी सबसे ज्यादा 20 से ज्यादा मरीज शहरी क्षेत्र में मिले हैं। मायागंज अस्पताल की गायनी ओटी की नर्स, शिशु रोग विभाग की दो नर्सें और अस्पताल के दो हेल्थ वर्कर और अलीगंज इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित हुए। नाथनगर थाने का ड्राइवर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, चौकीदार, नारायणपुर पीएचसी कर्मचारी की पत्नी, बेटा और भवानीपुर ओपी का रसाेइया और एक निजी क्लीनिक के दो कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं। सीएस डाॅ. विजय कुमार सिंह ने बताया, सोमवार की रिपोर्ट ने थोड़ी राहत दी है। मरीजों की संख्या घटी है।

इधर, सुल्तानगंज में अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय और थाने के चार जवानों के संक्रमित होने के बाद प्रशासन ने सुल्तानगंज थाना सील कर दिया। यह थाना फिलहाल कृष्णगढ़ चौक स्थित नप के यात्री निवास में शिफ्ट किया गया है। अपर रोड में संक्रमित शिक्षक हेमंत कुमार गुप्ता की मौत के बाद उनके घर जाने वाले रास्ते पर महिला अस्पताल-गाेपाल गेट के पास बैरिकेडिंग कर दी है। कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया, दोनों रास्ते 14 दिन तक सील रहेंगे।

शहर में यहां संक्रमण
भीखनपुर में दो युवक, मुंदीचक और बरारी से 1-1, छाेटी खंजरपुर में किशोरी, इशाकचक में एक युवक और एक बुजुर्ग, तिलकामांझी में दो युवक, कोरिया टोला में एक, कटहलबाड़ी में एक महिला, शैलबाग कॉलोनी में एक युवक व एक बुजुर्ग, जीरोमाइल में एक अधेड़ और आदमपुर से बुजुर्ग संक्रमित हुए।
नौ मरीजों ने कोरोना को हराया
काेविड केयर सेंटर से नाै मरीजाें काे स्वस्थ्य हाेने पर छुट्टी दी गई। तिलकामांझी के अनूप घाेष, अलीगंज के धीरज कुमार, इस्माइलपुर के गंगाधर दास, सीता देवी, सिमरन प्रिया, रंजना कुमारी, राकेश कुमार, संताेष कुमार व मनाेरंजन कुमार को डिस्चार्ज कर दिया गया।

एनटीपीसी के 11 कर्मी संक्रमित
कहलगांव अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ. विवेकानंद दास ने बताया, एनटीपीसी स्थित जीवन ज्योति अस्पताल के कर्मी, सीआईएसएफ के 3 जवान, पांच कर्मचारी, कैंटीन के दो स्टाफ के अलावा घोघा बाजार के युवक और युवती, कुलकुलिया का युवक, सिकड़गढ़ की एक महिला संक्रमित हुई है। सभी को होम क्वारेंटाइन किया है।
सदर में 123 में 12 पाॅजिटिव
सदर अस्पताल में साेमवार काे 123 लाेगाें की जांच हुई। इसमें 12 पाॅजिटिव मिले। 7 पुरुष अाैर 5 महिलाएं संक्रमित मिलीं। सबाैर में 30, नाथनगर में 50, नारायणपुर में 40, गाेपालपुर में 30, रंगरा में 60, कहलगांव में 30 लाेगाें की जांच हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three nurses of Mayaganj hospital, two health worker positive, Sultanganj police station seal


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/three-nurses-of-mayaganj-hospital-two-health-worker-positive-sultanganj-police-station-seal-127559338.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ