Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

एम्स में कोरोना संक्रमित दाे नवजात पर रिसर्च, बच्चों के नाक और मुंह के बाहरी हिस्से के संपर्क से हुआ संक्रमण!

एम्स में पैदा होने के चार दिन का एक बच्चा और पांच दिन की एक बच्ची जो कोरोना पॉजिटिव हुई और उसपर एम्स की टीम ने रिसर्च करना शुरू कर दिया। बिहार में यह दोनों पहला केस है कि जब इतने कम दिन के बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। एम्स के शिशु रोग विभाग के हेड डॉ. लोकेश तिवारी का कहना है कि मां के गर्भ से संक्रमण का खतरा बहुत ही कम रहता है। पैदा होने के दौरान संपर्क में आने से दोनों बच्चे होने के दौरान संपर्क में आने से दोनों बच्चे पॉजिटिव हुए होंगे। यही ज्यादा संभावना लग रही है। पैदा होते ही संक्रमित हुए पर फौरन टेस्ट में पॉजिटिव नहीं आता है।
गर्भ से पॉजिटिव नहीं हुए तो जल्द हो जाएंगे निगेटिव
संभावना है कि प्रसव के दौरान मां के विभिन्न प्रकार के सिक्रेशन की कुछ गंदगी बच्चों के नाक व मुंह के बाहरी सर्फेस में गई हो। इस वजह से दोनों संक्रमित हुए हों। ऐसा होगा तो फिर ये एसिंटोमेटिक होंगे। यानी अगले टेस्ट में निगेटिव हो जाएंगे। अगर सिम्टोमेटिक रहते हैं तब इसका मतलब यह होगा कि मां के गर्भ से दोनों पॉजिटिव हुए हैं। इन्हें निगेटिव होने में कुछ वक्त लगेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Research on corona-infected newborns in AIIMS, infection of the nose and mouth of the children from the outer part of the infection!


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/research-on-corona-infected-newborns-in-aiims-infection-of-the-nose-and-mouth-of-the-children-from-the-outer-part-of-the-infection-127559531.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ