
एम्स में पैदा होने के चार दिन का एक बच्चा और पांच दिन की एक बच्ची जो कोरोना पॉजिटिव हुई और उसपर एम्स की टीम ने रिसर्च करना शुरू कर दिया। बिहार में यह दोनों पहला केस है कि जब इतने कम दिन के बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। एम्स के शिशु रोग विभाग के हेड डॉ. लोकेश तिवारी का कहना है कि मां के गर्भ से संक्रमण का खतरा बहुत ही कम रहता है। पैदा होने के दौरान संपर्क में आने से दोनों बच्चे होने के दौरान संपर्क में आने से दोनों बच्चे पॉजिटिव हुए होंगे। यही ज्यादा संभावना लग रही है। पैदा होते ही संक्रमित हुए पर फौरन टेस्ट में पॉजिटिव नहीं आता है।
गर्भ से पॉजिटिव नहीं हुए तो जल्द हो जाएंगे निगेटिव
संभावना है कि प्रसव के दौरान मां के विभिन्न प्रकार के सिक्रेशन की कुछ गंदगी बच्चों के नाक व मुंह के बाहरी सर्फेस में गई हो। इस वजह से दोनों संक्रमित हुए हों। ऐसा होगा तो फिर ये एसिंटोमेटिक होंगे। यानी अगले टेस्ट में निगेटिव हो जाएंगे। अगर सिम्टोमेटिक रहते हैं तब इसका मतलब यह होगा कि मां के गर्भ से दोनों पॉजिटिव हुए हैं। इन्हें निगेटिव होने में कुछ वक्त लगेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/research-on-corona-infected-newborns-in-aiims-infection-of-the-nose-and-mouth-of-the-children-from-the-outer-part-of-the-infection-127559531.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com