संविदा कर्मियों का आन्दोलन रंग लाया डर कर सरकार ने किया लॉक डाउन |
हमारे संवाददाता नीरज कुमार की रिपोर्ट
ज्ञात हो संविदा कर्मियों ने १३ जुलाई से २३ जुलाई तक काली पट्टी बाँध कर अपने कार्य को करने का निश्चय किया था |
संविदा कर्मियों द्वारा किये जा रहे "काला पट्टी आंदोलन" से सरकार इतना घबरा गई है की पुरे बिहार में अचानक से लॉक डाउन लगायी है । चुकी इस आंदोलन का समर्थन आम जनता भी करने लगी थी । जनता का अपार समर्थन मिल रहा था| चुकी यह आंदोलन पूरे बिहार में चल रहा था जिससे घबरा कर सरकार ने अचानक से लॉक डाउन लगा दिया है ।यह चुनावी साल है। हर घर में संविदा कर्मी मौजूद हैं। जनता भी अपने बाल-बच्चों के ऐसी चायनीज नौकरी के कारण सरकार से नाखुश हैं। जनता सरकार के विरोध में वोट दे सकती है। ऐसी हालात देख सरकार ने लॉक डाउन के बहाने अधिकांश सरकारी कार्यालय को बन्द कर दिया ताकि यह संविदाकर्मियों का आंदोलन कमजोर पड़ जाय और वो अपनी आवाज़ को जनता के बीच नहीं ले जा सकें ।बिहार संविदा कर्मियों के संघ के प्रदेश महासचिव आलोक कुमार ने हमारे संवाददाता को बताया कि जब तक सरकार हमारी सेवा का स्थायीकरण एवं बेहतर वेतनमान नहीं कर देती तबतक हम ये आंदोलन को जारी रखेंगे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com