
पुरानी रंजिश में बदला लेने के लिए एक 28 वर्षीय युवक लालू ठाकुर को आंगन में बुलाया गया और उसे फंसाने की नीयत से एक महिला ने हंगामा शुरू कर दिया और इसके बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक के भाई राजाराम ठाकुर के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में एक महिला सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना रघुवंशनगर ओपी के गौरीपुर पंचायत के दरगाह टोला में सोमवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार दिसंबर 2019 से ही दरगाह टोला निवासी कमलेश्वरी ठाकुर के परिवार और कुछ ग्रामीणों के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस को दिए बयान में लालू ठाकुर के छोटा भाई राजाराम ने बताया कि सोमवार संध्या 8 बजे लालू ठाकुर को गांव के ही चंदन शर्मा की पत्नी सविता देवी ने अपने आंगन में बुलाया। जैसे ही लालू सविता के आंगन पहुंचा कि उसे फंसाने की नियत से सविता देवी शोर मचाने लगी। हल्ला सुनते ही गांव के 50-60 लोग जुट गए। इसके बाद सभी लोगों ने पीट-पीटकर उन्हें अधमरा कर दिया। हंगामा सुनने के बाद लालू ठाकुर के परिजन दौड़े तो उन्होंने लालू ठाकुर को अधमरा पाया और उसके सिर से काफी खून बह रहा था। परिजन ने घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा लाया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया। पूर्णिया ले जाने के लिए एम्बुलेंस पर चढ़ाने के दौरान घायल लालू ठाकुर की मृत्यु हो गई।
सभी आरोपियों को भेजा जेल
रघुवंशनगर नगर ओपी अध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा है। गिरफ्तार सभी व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया है। शेष आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्तियों में सविता देवी, सदानंद शर्मा, किशोर शर्मा, रविन कुमार शर्मा, राहुल कुमार मंडल, मिथिलेश शर्मा, रविन कुमार मंडल, बबलू मंडल, विजय कुमार, प्रमोद मंडल, राधे मंडल, लक्ष्मी शर्मा और डीजल शर्मा शामिल हैं।
कहा-ठीक से जांच नहीं की
मृतक के छोटे 24 वर्षीय भाई राजाराम ठाकुर ने फफक कर रोते हुए कहा कि अब भाई के परिवार का भरण पोषण कौन करेगा। मृतक की पत्नी आठ माह की गर्भवती है। एक लड़का पांच साल का है दो लड़की है। मृतक के भाई ने बताया कि अस्पताल में बिना ठीक से जांच किये ही पूर्णिया रेफर कर दिया गया। इसके बाद पूर्णिया ले जाने के लिए एम्बुलेंस चालक ने पैसे मांगे। जब पैसा का उपाय कर एम्बुलेंस में चढ़ाने लगे, तब तक भाई की मौत हो चुकी थी।
दोनों परिवारों के बीच पहले भी हो चुका है विवाद
दोनों परिवारों के बीच पूर्व से ही विवाद चल रहा है। 19 दिसंबर को पीड़ित परिवार की 13 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में आरोपित पक्ष दुष्कर्म के घटना के आरोपी से जुड़ा है। 20 दिसंबर को ग्रामीण पंचायत में मामले को दबाने की कोशिश की गई थी। पीड़ित पक्ष द्वारा बात नहीं मानने पर आरोपी पक्ष द्वारा 22 दिसंबर 2019 को नाबालिग पीड़ित के घर में तोड़-फोड़ एवं लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में रघुवंशनगर ओपी द्वारा 16 आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर 8 को गिरफ्तार किया गया था। फरवरी 20 में सरस्वती पूजा के दिन पीड़ित के घर में आरोपी पक्ष द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। दुष्कर्म के आरोपियों ने पुनः हत्या की घटना को अंजाम दे दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/purnia/news/revenge-of-the-enmity-called-the-youth-to-the-courtyard-and-beaten-to-death-13-arrested-127562867.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com