Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

11 हजार वोल्ट वाले बिजली के तार के संपर्क में आई बाढ़ पीड़ितों को ले जा रही नाव, 8 झुलसे, 2 लापता

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना के बाढ़ प्रभावित नामापुर गांव से सोरमार बांध पर जा रही बाढ़ पीड़ितों से भरी नाव बिजली के 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गई। इससे नाव पर सवार 8 लोग झुलस गए और दो लोग करंट लगने के बाद नदी में गिर गए। दोनों लापता हैं। एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है।

घटना सोमवार की रात करीब 11:30 बजे घटी। करंट से झुलसे आठ लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना दिए जाने के बावजूद रात में सरकारी स्तर पर राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया। सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तब जाकर लापता लोगों की तलाश शुरू हुई। घायलों के नाम सजीवन कुमार, फूल कुमारी, सुधो कुमारी, संजना कुमारी, जूली देवी, सुषमा देवी, किरण देवी और राजकुमार कापर हैं। अजय कुमार और दीपक कुमार लापता हैं।

समस्तीपुर सदर अस्पताल में घायल महिला का इलाज करते डॉक्टर।

छोटी नाव पर सवार होकर बांध पर जा रहे थे लोग
ग्रामीणों के अनुसार बागमती नदी से घिरे नवापुर गांव के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के बाद देर रात एक छोटी नाव पर 10 लोग सवार होकर बांध पर शरण लेने के लिए जा रहे थे। अंधेरा होने के कारण लोगों को बिजली का तार नहीं दिखा। अचानक नाव तार के संपर्क में आ गई और उसपर सवार लोगों को करंट लगा। नाव के बिजली के तार से अलग होने के बाद नाविक नाव लेकर तटबंध किनारे पहुंचा।

सूचना मिलने पर चकमेहसी थानाध्यक्ष खुशबूउद्दीन घटनास्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को इलाज के लिए कल्याणपुर पीएचसी में भेज दिया गया। जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लापता लोगों की तलाश में जुटे गांव के लोग।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/8-scorched-2-missing-after-bihar-flood-victims-boat-comes-in-contact-with-high-voltage-wire-127560220.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ