पटना का जानलेवा सड़क |




हमारे संवाददाता सुबोध सिंह की खबर
बिहार की वर्तमान सरकार में सम्मिलित दल के प्रवक्ता ने बताया कि लालू राज में गड्ढों का सड़क था परंतु आज सभी जगह सड़के चमचमाती नजर आती है , इस बात की पड़ताल करने हमारे संवाददाता ने पटना के पास स्थित ट्रासपोर्ट नगर का दौरा किया तो यहाँ की हालत भी कुछ वैसी ही है जैसे लालू राज में थी |पटना का ट्रांसपोर्ट नगर जहां गड्ढे और सड़क में फर्क करना मुश्किल होता है | पटना में मुख्यमंत्री जी के आवास से मात्र ६ किलोमीटर दूर पर स्थित है ट्रांसपोर्ट नगर , अगर आप अपनी कार लेकर अगर एक बार चलें गए तो जबतक निकल नहीं जातें प्राण सांसों में ही अटकी रहेगी | यहाँ की सड़के इतनी सुंदर हो चुकी है की मछलिया अपना घर बना कर रहने लगीं है | यह बिहार के १५ सालों के विकास की कहानी स्वयं व्यान कर रही है | दुर्भाग्य है यहाँ के सांसद और विधायक एक ही दल के है और वर्षो से है |
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com




0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com