सारण जिले में मोटरसाइकिल गैंग सक्रिय
हमारे ब्यूरो डॉ राजीव रंजन सिंह की रिपोर्ट
सारण पुलिस के दोरीगंज थाना ने मोटरसाइकिल गैंग को दिनांक ०२,०६,२०२०को सिंगही एन एच १९पर पांच अपराधी चोरी के फिराक में थे। तभी रात्री में डोरीगंज थाना प्रभारी अपने पुलिस दल के साथ आए और तिन को गिरफ्तार, एक हाइवा ट्रक और आग्नेयास्त्र के साथ तो किया लेकिन दो अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल हो गया। आलोक कुमार और राजा कुमार गंगा ब्रिज वैशाली, पंकज कुमार दरिया पुर सारण के पास से .३१५बोर के देशी कट्टा एक चार गोलि,१२बोर के देशी कट्टा एक दो गोलि, एक हाइवा ट्रक और तिन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसकी गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक सारण को दिनांक ०१,०६,२०२०को हि मिला कि अपराधी सारण में घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। तभी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने योजना बनाई और गिरफ्तार करवाने में सफल हो गए। इसकी पुष्टि सारण पुलिस अधीक्षक ने किया।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com