ठनका गिरने से नौ व्यक्तियों की मौत
सारण से हमारे संवाददाता राजीव रंजन सिंह की खबर
घटना आज सुबह सारण जिले के खलपुरा गांव के मुहफसिल थाना क्षेत्र की है | आज गाँव के कुछ लोग परवल के खेत में काम कर रहें थे उसी वक्त तेज गर्जना के साथ बारिश होने लगी , बारिश से बचने के लिए खेत में बने एक झोपडी में लोग भाग कर शरण लिए परन्तु होनी को कुछ और ही मंजूर था | बारिश के समय उसी झोपड़ी के पास ठनका गिरा जिसमे लोग छिपे थे | छिपे 9 लोगों की मौत हो गई जिसमें बाप- बेटे भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। इस दौरान लगभग ८ लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी झुलसे हुए लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। सभी लोग दियारे में जमीन की मापी व सब्जी की खेती के लिए गए थे। इस हृदय विदारक घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जिन घरों के लोग मरे हैं, उनके यहां विलाप का शोर मचा है। सदर अस्पताल में भी अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है। सदर अस्पताल में स्थिति का जायजा लेने डीएसपी सदर, भगवान बाजार थाना के अलावा टाउन व मुफस्सिल थाना की पुलिस भी पहुंची हुई है।

