Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बख्तियारपुर में प्रसव के बाद महिला और नवजात की मौत, नर्सिंग होम में तोड़फोड़; धनरुआ में करंट लगने से दो चचेरे भाइयों की मौत

नगर क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की। थाना क्षेत्र के रानी सराय निवासी धर्मेंद्र कुमार की गर्भवती पत्नी को शहर के प्रभा नर्सिंग होम में डिलेवरी के लिए लाया गया था, जहां इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई।
इसके बाद मृतका के परिजनों एवं अन्य लोगों ने नर्सिंग होम प्रबंधन, चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और नर्सिंग होम में तोड़फोड़ भी की। इधर, हंगामा होता देख नर्सिंग होम के लोग मौके से निकल भागे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा मामले को शांत करवाया वहीं शव को कब्जे में लिया। मामले में नर्सिंग हाेम का पक्ष जानने की काेशिश की गई ताे काेई नहीं मिला।

भाई को बचाने के चक्कर में गई दूसरे की जान, पटवन करने गए थे खेत में

कादिरगंज थाना के पोखरपर गांव के दक्षिण-पश्चिम खंदे में रविवार की सुबह खेत घूमने के दौरान बिजली के करंट से दो चचेरे भाइयों 53 वर्षीय अवधेश प्रसाद और 41 वर्षीय रामबली प्रसाद की मौत हो गई। दोनों बटाईदार किसान थे। रामबली प्रसाद रविवार की सुबह अपने खेत में धान की फसल पटवन के लिए खंदे में गया।

इसी बीच 11 हजार केवी के एक बिजली पोल में लगाए गए स्टेक, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था, उसकी चपेट में आते ही छटपटाने लगा। इधर, कुछ दूरी पर मौजूद उसका चचेरा भाई अवधेश प्रसाद यह देख उसे बचाने पहुंचा और वह भी करंट की चपेट में आ गया।

खेत में अवैध रूप से चाइनीज तार ताना गया था
धनरुआ के कनीय विद्युत अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि मृतक रामबली प्रसाद व अवधेश प्रसाद के द्वारा गांव के बिजली ट्रांसफार्मर से करीब 200 मीटर की दूरी तक अवैध रूप से चाइनीज तार ताना गया था। रविवार की सुबह उक्त तार की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है। 11 हजार केवी के बिजली पोल के स्टेक से करंट प्रवाहित नहीं हो रहा था। फिलहाल इस संबंध रामबली प्रसाद की पत्नी प्रभा देवी व अवधेश प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार ने उक्त घटना में विद्युत विभाग की लापरवाही बता प्राथमिकी दर्ज कराई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Death of woman and newborn after delivery in Bakhtiyarpur, sabotage in nursing home; Two cousins died due to electrocution in Dhanrua


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/death-of-woman-and-newborn-after-delivery-in-bakhtiyarpur-sabotage-in-nursing-home-two-cousins-died-due-to-electrocution-in-dhanrua-127739159.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ