Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

साे रहे लाेगाें को स्प्रे छिड़क किया बेहाेश, 5 लाख के जेवर और ‌‌1.28 लाख रुपए चुराए

बिहार बाेर्ड के सहायक पांचू प्रसाद के घर से चाेराें ने 5 लाख का जेवर और 1.28 लाख कैश उड़ा लिया। घटना परसा बाजार थाना के कुरथाैल स्थित सच्चिदानंद कॉलोनी में हुई। चाेराें ने कमरे में साे रहे पांचू प्रसाद और उनके बेटे पर स्प्रे छिड़क दिया। जिससे दाेनाें बेहोश हाे गए। इस वजह से दाेनाें की नींद नहीं टूटी। जहां पांचू साे रहे थे, चाेर उसी कमरे में रखे दाे बक्से व एक अटैची काे छत पर लेकर चले गए और उनमें रखे जेवर और नकद लेकर भाग गए।

परसाबाजार के कुरथौल स्थित सच्चिदानंद कॉलोनी की घटना

पांचू ने बताया कि कमरे में मैं और बेटा साेए हुए थे। सुबह जब नींद टूटी तो पूरे कमरे में अलग तरह का महक हाे रहा था। दाेनाें का नशा सा लग रहा था। काफी देर बाद जब घर पर नजर दौड़ाया तो देखा कि कमरा से दो बक्सा व एक अटैची गायब है। बाद में छत पर बक्से व अटैची फेंका हुआ था लेकिन उसमें रखा 1.28 लाख नकद और लगभग 5 लाख का गहना गायब था। सूचना मिलने के बाद माैके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की। थानेदार संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अज्ञात चाेराें का सुराग लगाने में जुटी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Beheesh was sprayed, brought 5 lakh jewels and ‌‌1.28 lakh rupees


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/beheesh-was-sprayed-brought-5-lakh-jewels-and-128-lakh-rupees-127643183.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ