Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

तीन महीने की फीस, वाहन किराया व नामांकन शुल्क माफी के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान

कोरोना त्रासदी व लाॅक डाउन के बीच निजी विद्यालयों के अप्रैल से जून महीने तक के फीस, वाहन शुल्क व पुर्ननामांकन चार्ज की माफी के लिए आंदोलन कर रहे पार्षद सोनू राय ने बुधवार को हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। वार्ड बीस से इस अभियान की शुरूआत करते हुए पार्षद ने बताया कि कोरोना महामारी व लाॅक डाउन के चलते लोगों का रोजगार चौपट हो गया है। खासकर मध्यम आय वाले परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है।

ऐसी स्थिति में उनके लिए निजी विद्यालयों के तीन महीने का भारी भरकम फीस, वाहन किराया व नामांकन शुल्क जमा कर पाना मुश्किल हो रहा है। पार्षद सोनू ने कहा कि निजी विद्यालय सिर्फ फीस वसूली के लिए ऑनलाइन क्लास चला रहे है जबकि वास्तविकता है कि ऐसे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों की माली हालत इस कदर बिगड़ गई है कि दो वक्त की रोटी चलाना मुश्किल हो रहा है। उनके रोजगार चौपट हो गए है। जो लोग परदेश में नौकरी करते थे वे भी महामारी के डर से काम धंधा छोड़ वापस आ चुके है। पैसे के अभाव में उनके बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

ऐसे में निजी स्कूलों को अपै्रल से जून तक के तीन महीने का सभी तरह का शुल्क माफ कर देना चाहिए। सोनू ने बताया कि वे सभी वार्डों में हस्ताक्षर अभियान चलाने के बाद हस्ताक्षर वाले पंजी की काॅपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा व बक्सर डीएम अमन समीर को सौंप निजी विद्यालयों के मनमानी पर रोक लगाने की मांग करेंगे। उनके इस अभियान में पहले ही दिन लोगों का बड़ा समर्थन मिला और सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर उनके अभियान का समर्थन किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Signature campaign for three months fee, vehicle fare and nomination fee waiver


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/dumranv/news/signature-campaign-for-three-months-fee-vehicle-fare-and-nomination-fee-waiver-127397479.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ