
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद अब अर्थव्यवस्था की गाड़ी धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है। राज्य में अप्रैल में रोजाना औसतन 135.80 करोड़, मई में अप्रैल के दोगुना से ज्यादा 310.63 करोड़ का तो जून के मात्र 9 दिन में ही 427.69 करोड़ का माल बाहर से बिहार में बिकने के लिए आया। इसी प्रकार कर संग्रह भी अप्रैल की तुलना में मई में तीन गुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है।
अप्रैल में 4,074 करोड़ का माल बाहर से बिहार बिकनेआया
मोदी ने कहा कि अप्रैल में बाहर से 4,074 करोड़ का माल बिहार बिकने के लिए आया, जिनमें मुख्य रूप से खाद्य सामग्री, दवा, चिकित्सा उपकरण व उर्वरक था। वहीं, मई में दोगुना से ज्यादा 9,630 करोड़ का माल आया जिसमें, आयरन एंड स्टील, इलेक्ट्रिकल सामान, सीमेंट, कपड़ा और वाहन आदि 6568 करोड़ के थे। इस सेक्टर को निर्माण कार्य शुरू होने का लाभ मिला।
अप्रैल-2019 की तुलना में अप्रैल-2020 में कर संग्रह में 81.61 फीसदी की कमी
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अप्रैल-2019 की तुलना में अप्रैल-2020 में कर संग्रह में 81.61 फीसदी की कमी थी। वहीं, मई में कुछ कोरोबार में सुधार हुआ तो कर संग्रह पर भी इसका प्रभाव दिखाई दिया और कमी 42.14 प्रतिशत की रही। अप्रैल 2020-21 में वाणिज्य कर, ट्रांसपोर्ट, निबंधन, खनन और भू-राजस्व से जहां 467.61 करोड़ का कर संग्रह हुआ था वहीं मई में यह करीब तीन गुना बढ़ कर 1317.72 करोड़ रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/economy-vehicle-slowly-returning-to-track-after-lockdown-sushil-modi-127395095.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com